*मरने के बाद कैसे ज़िंदह होंगे ?*
🔴आज का सवाल नंबर.१०७६🔴
इंसान मर के क़बर में जाता है तो गल सड़ कर मिटटी हो जाता है या जल कर राख हो जाता है तो उस को दोबारह कैसे पैदा किया जायेगा ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
यही सवाल आस इब्ने वाईल नामी काफिर ने नबी सलल्लाहु अलैहि वसल्लम को किया था तो अल्लाह ता'अला ने यासीन शरीफ में फ़रमाया के
من یحی العظام و ہی رمیم۔ قل یحیھا الذی انشاھا اول مرۃ و ھو بکل خلق علیم
आप कह दीजिये उस को वही ज़ात ज़िंदह करेगी जिस ने उस को पहली मर्तबा पैदा किया? वह हर क़िस्म की पैदाइश का खूब इल्म रखनेवाला है.
📔सूरह यासीन आयत ७९
अल्लाह ताला ने दुन्या के तमाम इंसान और हैवान को मनी के नापाक क़तरे से पैदा किया जिस में से हर एक की शक्लो सूरत और आवाज़ को अलग अलग पैदा किया मटेरियल एक है लेकिन प्रोडक्शन अलग अलग है. जिस अल्लाह ने पहली मर्तबा ऐसा बेमिसाल पैदा किया वह दूसरी मर्तबा भी पैदा करने पर क़ादिर है
दूसरी जगा फ़रमाया
یخرج الحی من المیت و یخرج المیت من الحی و یحی الارض بعد موتھا و کذلک تخرجون
📔सूरह रूम आयात
अल्लाह ज़िंदे को (मुर्ग़ी) को मुर्दे (अंडे) से और मुर्दे (अंडे) को ज़िंदा (मुर्ग़ी) से निकलता है, और ज़मीन को ज़िंदा (हरीभरी) करता है उस की मौत (सूखने) के बाद और इसी तरह तुम को (क़ब्र ज़मीन पानी..) से (ज़िंदा कर के) निकला जायेगा.
و الله اعلم بالصواب
✏Mufti Imran Ismail Memon
🕌Ustaze daarul uloom Rampura surat, Gujarat, India.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Subscribe Our Youtube Channel
https://Www.youtube.com/BayanatPost
No comments:
Post a Comment