*पेशाब के क़तरे आना*
🔴आज का सवाल नंबर १०७०🔴
मुझे इस्तिंजा करने के बाद पेशाब के क़तरे ५ या १० मिनट तक आते रहते है, जिस से कपडे भी नापाक होते है और वुज़ू भी टूट जाता है, तो मुझे पाकी के लिए क्या करना चाहिए?
🔵जवाब🔵
पूछी हुई सूरत में कपडे को पाक रखने के लिए आप अपनी शर्मगाह के सिरे पर टिश्यू पेपर का टुकड़ा रख लिया करे, जो क़तरे निकलेंगे वह उस में जज़्ब - जमा हो जायेंगे फिर जब क़तरे न आने का ग़ालिब गुमान हो उस वक़्त वह टिश्यू निकाल कर फेंक दो, और दूसरा एहतियातन वहीँ रख लो. इस से आप के कपडे नापाक नहीं होंगे और पेशाब के क़तरे फैलाव में हथेली की गहराई यानि रुपये पुराने बड़े पीतल के सिक्के के बक़दर हो तो मुआफ है, ऐसे टिश्यू या कपडे के साथ नमाज़ हो जाएगी फिर भी उस कम क़तरेवाले टिश्यू को फेंक देना बेहतर है
आप को ५ या १० मिनट तक क़तरे आते रहते है इसलिए आप १० मिनट के बाद वुज़ू करे.
📚अहसनुल फतावा से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📱💻
http://www aajkasawalhindi.page.tl
Subscribe Our Youtube Channel
http://Www.youtube.com/BayanatPost
No comments:
Post a Comment