*शक से वुज़ू टूटना*
⭕आज का सवाल नंबर.१०६८⭕
पेट में काँकर - गुड़ गुड़ होकर वुज़ू टूटने का वहम और शक हो जाये तो वुज़ू टूटेगा या नहीं इसी हालत में नमाज़ क्या हुक्म है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
पूछी हुई सूरत में इस तरह के वस्वसे और शक से वुज़ू हरगिज़ नहीं टूटता जब तक रीह हवा खारिज होने का यकीन न हो जाए आवाज़ सुन ले या बदबू आ जाये मतलब ये के किसी तरह यक़ीन हो जाये के हवा निकल गई, जब तक शक रहता है वुज़ू नहीं टूटता है नमाज़ दुरुस्त और सहीह हो जाती है.
(जब भी नमाज़ शुरू करते हैं तब ही अगर वुज़ू टूटने का शक और वस्वसा आता हो उस के अलावह दूसरे वक़्तों में ऐसा वस्वसा न आता है तो ये शैतान की तरफ से है. उस पर बिलकुल धियान नहीं देना चाहिये.
📗मसाइल वुज़ू सफ़ा 80 बाहवाला
📕फतावा रशीदियह १ /२८३
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📱💻
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
Subscribe Our Youtube Channel
http://Www.youtube.com/BayanatPost
Download Our Android App
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.islam.group
No comments:
Post a Comment