Sunday, July 23, 2017

मुलाज़मत जॉब के वक़्त में अपना जाती काम करना

*मुलाज़मत जॉब के वक़्त में अपना जाती काम करना*

🔴आज का सवाल नंबर.१०८१🔴

मे एक जगा नौकरी करता हूँ, दुकान-ऑफिस का वक़्त में मे अपना परसनल कोई भी काम कर सकता हूँ या नहीं ?  जितनी देर मे परसनल काम किया उतना ओवर टाइम में काम करूँ तो मेरे लिए तनखाह हलाल होगी या नहीं ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

अगर मुलाज़मत नौकरी के अवक़ात मुतय्यन है, के इतने बजे से इतने बजे तक ड्यूटी अंजाम देनी है, तो ये एक आपस का मुआहदाह -एग्रीमेंट है, इसलिए उस के खिलाफ मुलाज़मत के वक़्त में अपना कोई जाती काम नहीं कर सकते. ओवर टाइम काम करेने से भी उजरत सैलरी का मुस्तहिक़ नहीं होगा.

हाँ अगर वक़्त मुतय्यन फिक्स न हो बल्कि काम की मिक़्दार मुतय्यन फिक्स हो के फुलां फुलां काम इतना इतना होना चाहिए, तो ओवर टाइम करने की सूरत में भी उजरत तनखाह का मुस्तहिक़ होगा.

📚इम्दादुल फतावा ३/३५६ से माखूज तशील के साथ

و الله اعلم بالصواب

✏Mufti Imran Ismail Memon

🕌Ustaze daarul uloom Rampura surat, Gujarat, India.

📲

http://www.aajkasawalhindi.page.tl

Subscribe Our Youtube Channel
Www.youtube.com/BayanatPost

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...