*तिलावत के दौरान अज़ान का जवाब*
⭕आज का सवाल नंबर ११६३⭕
कोई आदमी मस्जिद में वुज़ू कर रहा हो या क़ुरान हदीस फ़िक़ह पढ़ रहा हो या बयान व तक़रीर कर रहा हो और अज़ान शुरू हो जाये तो ये आमाल रोक कर अज़ान का जवाब दे या ये आमाल जारी रखे ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
वुज़ू करता रहे, बक़िय्यह उमूर में अफ़ज़ल ये है के उन को बंध कर के अज़ान का जवाब दे, लेकिन अगर उन को जारी (चालू) रखा तो भी गुनाह नहीं
📗फतावा महमूदियाः. ५/४२५ बहवला दाभेल
📘दर्रे मुख़्तार १/३९६ मक्तबाह सईद.
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment