Monday, October 30, 2017

क्या वोट डालना जरूरी है?

क्या वोट डालना जरूरी है?

🔵Jawab🔵

हा अपने वोट को ईसतेमाल करना शरईन जरुरी है.                     
ईस बारे मे चंद गलतफहमीयॉ है.  पहली गलतफहमी तो सीधे सादे लोगोमें अपनी तबई शराफतकी वजहसे पैदा हुई है,  उसका मनशा ईतना बुरा नहीं लेकिन नतिजा बहुत बुरा है.  वह गलतफहमीयाँ ये है कि आज की सियासत मकर व फरेब का दुसरा नाम बन चुका है.  ईसलिये शरीफ आदमीयौंको ना सियासत मे कोई हिस्सा लेना चाहिए ना ईलेकशन मे खडा होना चाहिए ना वोट डालनेके चक्कर में पडना चाहिए.
ये गलतफहमी खवाह कीतनी भी नेक निय्यत के साथ पैदा हुई हो लेकिन बहरहाल गलत और मुल्क व मिल्लत के लिए सख्त मुजीर-नुकसान देह है.  मौजूदा दौरमे हमारी सियासत बिला शुबह मफाद परस्त लोगोंके हाथों गंदगी का एक तालाब बन चुका है,  लेकिन जब तक कुछ साफसुथरे लोग आकर पाक करनेके लिए आगे नहीं होंगे तो उस गंदकी मे इजाफा ही होता चला जायेगा. और फिर एक ना एक दिन ये नजासत खुद उनके धरों तक पहुंच कर रहेगी. लिहाज़ा अक्लमंदी और शराफत का तकाजा ये नहीं  के सियासतकी इस गंदगी को दुरदुर से बुरा कहा जाता रहे बल्कि अक्लमंदी का तकाजा ये है की सियासत के मैदान को उन लोगों के हाथों से छीन्नेकी कोशिश की जाये जो मुसलसल इसे गंदा कर रहे हैं.           हजरत अबुबक्र सिद़िक (रजी.) से रिवायत है कि सरवरे कौनेन सल. ने ईशाद फरमाया.
إن الناس إذا رأوا الظالم فلم يأخذوا على يديه، أوشك أن يعمهم الله بعقابٍ)).أبو داود والترمذي
अगर लोग ज़ालीमको देखकर उस्का हाथ ना पकड़े तो कुछ बईद नहीं के अल्लाह तआ़ला उनसब पर अपना अज़ाब आम नाजील फरमाये
( जमऊल फवाईद सफा -51 जिल्द -2, ब हवाला अबू दावुद व तिरमीजी)
अगर आप खुली आँखों देख रहे है कि जुल्म हो रहा है और ईन्तेखाबात चुनाव की सरगरमीमे हिस्सा ले कर उस जुल्म को किसी न कीसी दरजे में मिटाना आपकी कुदरत में है  तो उस हदीस की रो से ये आपका फजँ  है कि खामौश  बैठनै के बजायेे ज़ालीम का हाथ पकड कर उसको जुल्मसे रौकनेकी मकदुर भर कोशिश करें.  बहुत दीनदार लोग समझ ते हैं कि अगर हम वोट ईस्तेमाल नहीं करेंगे तो उससे क्या नूकशान होगा? लेकिन सुनिये........ की सरकारे दो आलम (सलल्लाहु अलैहि वसल्लम) क्या ईशाद फरमाते है?   हजरत सोहैल बीन हनिफ (रजी.)से मुस्नद अहमद मे रिवायत है कि  आप हजरत (सलल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने ईशाद फरमाया.  
  ((من أُذل عنده مؤمن فلم ينصره وهو يقدر على أن ينصره، أذله الله على رءوس الخلائق يوم القيامة)).( جمع الفوائد ج 2 ص10)
" जिस शख्सके सामने किसी मोमिन को जलील किया जा रहा हो  ओर वह उस्की मदद पर कुदरत रखनेके बावजूद मदद ना करे तो अल्लाहतआ़ला उसे ( क़यामत के मैदान में) बर सरे आलम रुस्वा करेंगे़" 
( ईन्तेखाबातमें वोट की शरई हैसियत.. - by हज़रात मुफ्ति तक़ी ऊस्मानि दा. ब. )

📝 मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन

🕌 Ustaze Darul Uloom Rampura, Surat, Gujarat, India.

Www.aajkasawal.page.tl

Subscribe Our Channel
Www.youtube.com/bayanatpost

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...