*🍱प्रसाद और मिठाई खाने का हुक्म🎁*
⭕आज का सवाल नं.११५५
गैर मुस्लिम के तेहवारों पर प्रसाद तक़सीम किया जाता है जिस में फल और पके पकाये खाने भी होते हैं और ये मुख्तलिफ बुतों की नज़र कर के तक़सीम किये जाते हैं, कभी मिठाई के बॉक्स भी देते है तो उस का खाना केसा है ?
आज का जवाब
حامدا و مصلیا و مسلما
बुतों मूर्तियों के नाम नज़र की हुवी चीज़ शरई हराम है. किसी मुसलमान को उस का खाना जाइज़ नहीं. अल्बत्ताह बॉक्स पैक है या ऐसी मिठाई है जैसे बुतों पर नहीं चढ़ाया है और उस में नापाकी नहीं मिलाी गई है तो उस को खाने की गुंजाईश है नहीं. वरना नहीं.
📗आप के मसाइल और उन का हल१/७१
📘फतावा दारुल उलूम देवबंद १६/७२
📕फतावा हिंदियाः ५/३४७.
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Download Our Application
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.islam.group
No comments:
Post a Comment