*हज मक़बूल होने की अलामत*
⭕आज का सवाल न.११४२⭕
मुफ़्ती साहब मेरी हज क़ुबूल हो गयी उसकी कोई अलामत है ? अगर है तो हवाले के साथ बताने की गुज़ारिश.
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
जी हाँ, आप की हज अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की बारगाह में मक़बूल हो गयी उसकी अलामत ये है के हज के बाद आमले सलेहा का एहतिमाम और पाबन्दी और आख़िरत की तरफ रगबत बढ़ जाए और पहली हालत से बेहतर हो जाये {मर्द दाढ़ी न हो तो दाढ़ी रख ले, तखनो के ऊपर पायजामा न पहनता हो तो पहनना शुरू करे, और औरत पर्दा न करती हो तो पर्दा करना शुरू करे और दोनों शरई लिबास का एहतिमाम करे} इस लिए हज के बाद अपने आमाल और अख़लाक़ का ख़ास तोर से ख्याल रखना चाहिए और ताअत और इबादत में खूब कोशिश करनी चाहिए, गुनाह और बुरे अख़लाक़ से नफरत और परहेज़ करना चाहिए,
📗हुज्जाज सफा ३३७ से ३४१
ये बातें पैदा हो गयी इंशाअल्लाह आप का हज क़ुबूल है. अगर नहीं हुई तो पैदा करने की पूरी कोशिश करे और हज क़बूल होने की दुआ करता रहे,
👏🏻आप हमें और पूरी उम्मत को अपनी दुआओ में याद फरमाएं.
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Subcaribe Our Channel
Www.youtube.com/bayanatpost
Download Our App
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.islam.group
No comments:
Post a Comment