♻बोनी करने का हुक्म
⭕आज का सवाल नो
.११५१⭕
बोनी करना यानि सुबह में माल बिकने या खरीदने की शुरुआत करना या नए साल की शुरुआत में या किसी तेहवार के दिन माल खरीदना या बेचना ताके पूरा साल अच्छा जाये बरकत हो इस का क्या हुक्म है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
शरीअत में नेकफाली -अच्छा शुगुन लेना जाइज़ है. जैसे दिन की शुरुआत अच्छी हुई तो पूरा दिन अचछा जायेगा. लेकिन इस नेकफाली को गैर क़ौम के तेहवार के दिन लेने में उन से मुशाबेहत पायी जाती है और उन के अक़ीदह अल्लाह के हुक्म के अलावह चीज़ों में असर करने की और नफा नुकसान की ताक़त है इस कुफ्रियाह अक़ीदह की भी ताईद होती है. लिहाज़ा उस दिन मुस्लमान को बोनी करने की निय्यत से कोई चीज़ खरीदना या बेचना जाइज़ नहीं. कोई गैर मुस्लिम इस निय्यत से खरीदता हो तो उसे बोनी की निय्यत करे बगैर बेचना जाइज़ होगा.
(अग्लातूल अवाम और फतावा महमूदियाः जदीद १९/५६७, ५७३ से माखूज़) .
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Download Our Application
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.islam.group
No comments:
Post a Comment