🏢 *क़बजह और पैसे की अदायगी से पहले फलेट बेचना*🏡
⭕आज का सवाल न.११६१⭕
किसी ने फ्लेट या मकान २० लाख का खरीदा, सौदा हो गया लेकिन अभी क़ब्ज़ा मिला नहीं है, पैसे भी अदा नहीं किये है,
और कोई ग्राहक खरीदार के पास २१ लाख का आ गया तो ये बेचना और उस का नफा जाइज़ है?
🔴आज का जवाब🔴
حامدا و مصلیا و مسلما
हाँ इस तरीके से आगे बेचना और उस का नफा भी जाइज़ है. (क्यों ज़मीन और फ्लेट अपनी जगा से हट नहीं सकते, लिहाज़ा उन में क़ब्ज़ा ज़रूरी नहीं)
📗बहिश्ती ज़ेवर ५/३६८ौर कंजूदक़ाइद सफा २४ से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Download Our Application
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.islam.group
No comments:
Post a Comment