📑शेयर की डे ट्रेडिंग*
⭕आज का सवाल नंबर ११६२
आज कल ऑनलाइन शेयर खरीद कर उसी दिन भाव बढ़ जाये तो बेच देते है. हमारे खाते में से पैसे कट जाते है और खरीदने वाले में हमारा नाम भी बताता है तो ये ट्रेडिंग सहीह है?
🔵आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
मज़्कूरह सूरत में जब तक शेयर पर आप का क़बजह न हो आगे बेचना नाजाइज़ है, और हमारी (करांची के दारुल इफ्ता की जमात) की तहक़ीक़ात के मुताबिक़ शेयर क़ब्ज़ा में तीन दिन पहले नहीं आता, लिहाज़ा ऑनलाइन खरीदने के बाद तीन दिन पहले बेचना जाइज़ नहीं.
📗फतावा उस्मानी ३/१७८से १८६ शैखुल इस्लाम हज़रत मुफ़्ती तकि उस्मानी करांची दा.ब. की
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Download Our Application
https://www.apkmonk.com/download-app/com.islam.group/4_com.islam.group_2017-10-12.apk/
No comments:
Post a Comment