*एतिकाफ के मकरूहात*
⭕आज का सवाल नंबर १३७९⭕
ए'तकाफ कीन चीजों से मकरूह होता है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
*एतकाफ के ममनूआत और मकरूहात*
1⃣- बिला ज़रूरत बाते करना।
2⃣- एतकाफ की हालत में फहश या बेकार और जूठे क़िस्से कहानिया या इस्लाम के खिलाफ मज़ामीन पर मुश्तमिल लिटरेचर, तस्वीर वाले अखबारात व रसाईल या अखबार की जुठी खबरे, मस्जिद में लाना, रखना, पढ़ना, सुनना।
3⃣- ज़रूरत से ज़ियादह सामान मस्जिद में लाकर बिखेर देना।
4⃣- मस्जिद में बिजली (इलेक्ट्रिसिटी पावर) गैस और पानी वगेरा का बेज़ा {फ़ुज़ूल} इस्तेमाल करना।
5⃣- मस्जिद में सिगरेट बीड़ी व् हुक़्क़ा पीना।
6⃣- उजरत (मज़दूरी) के साथ हजामत बनाना और बनवाना।
लेकिन अगर किसी को हजामत की ज़रूरत है, और बगैर उजरत के बनाने वाला मिल न रहा हो, तो ऐसी सूरत अख्त्यार की जा सकती है के हजामत बनाने वाला मस्जिद से बहार रहे और मुअतफीक मस्जिद के अंदर.
📘मसाइले एतिकाफ से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
https://aajkasawal.page.tl/ROZA_RAMZAN.htm
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
No comments:
Post a Comment