*शव्वाल के रोज़ह के साथ नफल रोज़ह की निय्यत*
⭕आज का सवाल नंबर. १३९०⭕
मेरा पीर जुमेरात को और अय्यामे बीज १३,१४,१५ इस्लामी तारिख को रोज़ह रखने का मामूल है.
तो क्या में इन रोज़ों के साथ शव्वाल के 6 रोज़ह यानी शश ईद के रोज़ों की निय्यत कर सकता हूँ ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
जी, नफल रोज़ों के साथ दूसरे इन नफल रोज़ों की निय्यत भी कर सकते हैं.
बाज़ उलमा के कहने के मुताबिक़ दोनों की फ़ज़ीलत और सवाब मिलेगा.
इन्शा अल्लाह
📗किताबन नवाज़िल ६/३९६
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment