*एतिकाफ की क़िस्मे और तरीका*
⭕आज का सवाल नंबर १३७४⭕
एतेकाफ़ किसे कहते है ?
उस की कितनी क़िस्में है ? और औरतों को एतिकाफ करने का क्या तरीकाः है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
★आदमी का एतेकाफ़ की निय्यत से ऐसी मस्जिद में ठहरना जिस में पांचो ५ वक़्त की नमाज़ बा-जमात होती हो उसे एतिकाफ कहते है.
★औरत को अपने घर की मस्जिद में एतेकाफ़ करना चाहिए,
★अगर घर में कोई जगह मस्जिद के लिए मुतय्यन न हो तो कोई कोने (कार्नर) को मख़सूस (तय) कर दें
★औरत के लिए ऐतिकाफ बा-निस्बत मर्दों के ज़ियादा सहल (आसान इजी) है के घर में बैठे बैठे घर का कारोबार भी घर की लड़कियों से लेती रहे और मुफ्त का सवाब भी लेती रहे
★मगर इसके बावजूद भी औरतें इस सुन्नत से गोया बिलकुल ही महरूम रहती है
★ हंनफियाह नज़दीक एतेकाफ़ की तीन ३ सूरतें है
★ १. वाजिब, जो किसी मन्नत या नज़र की वजह से हो, जैसे यूँ कहे के मेरा फुलां काम हो गया तो इतने दिन का एतेकाफ़ करूँगा या बगैर किसी काम पर मौक़ूफ़ रखने के यूँ कहे के मैंने इतने दिन का एतेकाफ़ अपने ऊपर लाज़िम कर लिया तो ये वाजिब है, और जितने दिनों की निय्यत की है उतना पूरा करना वाजिब है.
★ २. दूसरी सूरत एतेकाफ़ की सुन्नते मुअक्कदह अलल किफायह है, पुरे मोहल्ले की किसी भी मस्जिद में एतिकाफ न होगा तो पूरा मुहल्लाह गुनेहगार होगा. हर मुहल्लाह छोटी बस्ती की किसी भी एक मस्जिद में एतिकाफ करना ज़रूरी है.
📘फतावा दारुल उलूम जिल्द ४ साफा ५०१ बहवला दर्रे मुख्तार
ये रमज़ानुल मुबारक के आखरी अशरे-दस दिन का है, के नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की आदते शरीफा इन अय्याम के एतेकाफ़ फरमाने की थी,
★ ३. तीसरा नफ़्ल एतेकाफ़ जिसके लिए न कोई वक़्त, न अय्याम की मिक़्दार, जितना जी चाहे कर लें, हत्ता के कोई शख्स तमाम उम्र का एतेकाफ़ की निय्यत कर लें तब भी जायज़ है,
★ इमाम अबू हनीफह र.ह. के शागिर्द इमाम मुहम्मद रह.के नज़दीक थोड़ी देर का भी जायज़ है, और इसी पर फतवा है, इस लिए हर शख्स को मुनासिब है के जब मस्जिद में दाखिल हो एतेकाफ़ की निय्यत कर लिया करे के जितना नमाज़ वगैरह में मशगूल रहे एतेकाफ़ का सवाब भी है.
📗फ़ज़ाइले रमज़ान
📔बहिश्ती ज़ेवर.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
Mashallah
ReplyDeletehttps://www.islamicnelofarazhari.com/?m=1