*कंपनी की ट्रेडमार्क वाली प्रोडक्ट की कॉपी बेचना*
⭕आज का सवाल नम्बर १३९३⭕
आज कल बड़ी बड़ी कंपनी की प्रोडक्ट उस की डुप्लीकेट खरीदकर हम बेचते है, मशहूर कपनी का ट्रेडमार्क देखकर ग्राहक फ़ौरन मुतवज्जेह होता है, और असली प्रोडक्ट के मुकाबले में दाम काम होने की वजह से फ़ौरन खरीद लेता है, हम ग्राहक को सेम कॉपी केहकर देते है, अस्ली कहकर नहीं देते है, और उस का रिजल्ट भी असली जैसा या उस के क़रीब क़रीब होता है, तो ऐसी प्रोडक्ट बेचने का क्या हुक्म है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
कंपनि अपने उस नाम को मशहूर करने के लिए उस की मुख़्तलिफ़ तरीक़े से एड के पीछे लाखों रुपये खर्च करती है, हुकूमत में रजिस्टेशन कराती है, उस में उसे काफी दौड़ भाग और बहुत पैसा खर्च करना पडता है, और हुकूमत उस कंपनी को उस का सर्टिफेकट देती है, जिस के बाद ट्रेडमार्क के इस्तिअमाल की मालिक वोही कंपनी हो जाती है,
उस नाम से प्रोडक्ट बेचने का हक़ सिर्फ उसी कंपनी का हो जाता है, और क़ानूनन अब किसी को भी उस नाम से प्रोडक्ट बनाने की या उस की कॉपी बेचने की इजाज़त नहीं होती, उस की कॉपी बेचना अगर्चे कॉपी कहकर हो, असली कहकर ग्राहक को धोका न दिया जा रहा हो, लेकिन ये कंपनी के ट्रेडमार्क को इस्तिअमाल करने के हक़ की एक किसम की चोरी ,ढोका उस की प्रोडक्ट की गुडविल से फ्री में फ़ायदा उठाना है,
*जो शरअन और क़ानून गुनाह है*
ऐसे आदमी को सजा का मुस्तहिक़ समझ जाता है, और ऐसे कारोबार करनेवालों की दुकान पर रेड भी पड़ती है, अख़बारों में बदनामी भी होती है।
क़ुरान में अल्लाह फ़रमाते है :
لا تاکلوا اموالکم بالباطل الا ان تکون تجارۃ عن تراض منکم(سورہ نساء آیت ۲۹)
तुम एक दूसरे के माल को ना हक़ तरीके से मत खाओ, मगर आपस की रज़ामंदी से तिज़ारत हो ( तो मुज़ायका नहीं)
कोई शख्स आप की दुकान के नाम से अपनी दुकान खोले तो क्या आप को गंवारा होगा?
ईसी तरह कंपनी भी राज़ी नहीं होती के कोई उस के नाम से किसी भी प्रोडक्ट को बेचे,
हदीस में किसी शखस का माल उस की दिली रज़ामंदी के बगैर हलाल नहि।
*लिहाज़ा कंपनी के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क की किसी भी चीज़ की कॉपी बेचने की तिजारत हलाल नहीं,*
*अगरचे कॉपी कहकर ही बेचते हो तो भी इसतरह बेचना जाइज़ नहीं, इस से बचना लाजिम और ज़रूरी है।*
📕फ़िक़्ही मकालात जिल्द १ सफा २१९ से २२२ से माखूज़ इज़ाफ़े के साथ।
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
✅तसदीक
हज़रत मुफ्ती जुनैद पालनपुरी द।ब। मज्लिसुल बरकह कुलाबा मुंबई
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
🔮Telegram channel🔮
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment