*शशा ईद के रोज़े में क़ज़ा की निय्यत सहीह नहीं।*
⭕आज का सवाल नंबर १३९१⭕
शशा ईद के रोज़े में रमजान के क़ज़ा रोज़ों की निय्यत करे तो क़ज़ा और शशा ईद का रोज़ा दोनों अदा हो जायेंगे ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
मजकूरह सुरत में सिर्फ नफ़्ल शशा ईद का रोज़ा ही अदा होगा, रमजान का क़ज़ा रोज़ा अदा न होगा, लिहाज़ा कोई एक ही निय्यत करे।
📕फतवा दारुल उलूम क़दीम ३/४०
📘एहसनुल फ़तवा ४/३४१
📗बहवला मसाइले रोज़ा १६४
*नॉट: कल के मेसेज में क़ज़ा की निय्यत सहीह लिखा था, उस में गलती हुई है, अहकार अपने क़यास से रुजूअ करता है, अरफ़ा और शबे बरात में क़ज़ा की निय्यत सहीह है, लेकिन शशा ईद में नहीं, क्यूँ के पुरे साल का सवाब उसी वक़्त मिलेगा जब रमजान के पुरे रोज़े रखने के बाद ६ रोज़े अलग से रखे*
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
https://aajkasawal.page.tl/ROZA_RAMZAN.htm
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
🔮Telegram channel🔮
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment