*एतिकाफ का वक़्त*
🔴आज का सवाल नंबर १३७६🔴
सुन्नत एतिकाफ का वक़्त क्या है ? मस्नून एतिकाफ कितने दिनों का करना ज़रूरी है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
रमजान मुबारक के अशरह ए आखीरा यानि आखरी दस [१०] रोज़ों का एतिकाफ सुन्नत है .
(हुज़ूर सलल्लाहु अलैहि वसल्लम ने मदीने में आकर कभी भी नहीं छोड़ा)
इस की शुरूआत उर्दू २० (बिस) तारिख -रोज़े की गुरूबे आफताब के वक़्त से होती है.
(इस साल १४३९ हिजरी और २०१८ में ५ (पांच) जून मंगल के दिन गुरूबे आफताब से पहले मुअतकिफ़ को बैठना ज़रूरी है)
और ईद का चाँद दीखते ही एतिकाफ ख़त्म हो जाता है.
चाँद चाहे २९ (उन्तीस) का हो या ३० (तीस) का हो दोनों सूरतों में सुन्नत अदा हो जाती है.
📗बहिश्ती ज़ेवर हिस्सा ११ सफ़ा १०७ से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment