*टाइट इज़ार पेन्ट पहनना*
🔴आज का सवाल नंबर १०९०🔴
ऐसी इज़ार लेगिस या पेन्ट जो चुस्त हो औरतों या मर्दों को पहनना कैसा है ? और इस में नमाज़ का क्या हुक्म है ? ओढ़नी के अंदर लेगिस ढक जाती है इसलिए नमाज़ हो जाएगी. ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
जी, चूड़ीदार इज़ार या लेगिस पेन्ट वगैरह जो चुस्त-टाइट होने की वजह से सतर की बनावट -ऊंच नीच नज़र आती हो पहनना औरत मर्द दोनों के लिए मकरूहे तहरीमी [नाजाइज़ और कबीरह गुनाह] है, उस की तरफ देखना भी हराम है, अल्बत्ताह सतर का रंग नज़र न आता हो तो नमाज़ कराहट के साथ अदा हो जाएगी. ओढ़नी -दुप्पटा पहनने के बा वजूद पिंडली वाला हिस्सा नज़र आता है, वह भी औरत के लिए सतर में दाखिल है, इसलिए नमाज़ मकरूह होगी.
📚फतावा कास्मियाह बा हवाला ७/३२०
फतावा महमूदियाः मेरठ १९/७११
अहसानुल फतावा ७/२८
बा हवाला शामी ५/२३४
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Subscribe Our Youtube Channel
Www.youtube.com/BayanatPost
No comments:
Post a Comment