*ज़िल् हिज्जा के १० दिनों की इबादत की फ़ज़ीलत*
⭕आज का सवाल न. ११११⭕
ज़िल् हिज्जा के १० दिनों और रात में इबादत की कोई ख़ास फ़ज़ीलत है ? अगर है तो हदीस की रौशनी में बताने की गुज़ारिश.
🔵अल जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हुज़ूर ﷺ ने इरशाद फ़रमाया: कोई दिन ऐसा नहीं जिन में इबादत करना खुदा ता'अला को ज़िल् हिज्जा के १० दिनों की (इबादत) से ज़ियादह पसंद हो (क्यों के) इन में से हर दिन का रोज़ह १ साल के रोज़ह रखने के बराबर है और हर एक रात का जागना शबे क़द्र में जागने के बराबर है.
📗तिर्मिज़ी
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment