*गुंजाईश हो पर क़ुरबानी न करे*
🔴आज का सवाल न. १०९६🔴
क़ुरबानी न करने पर क्या वईद है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हज़रत अबू हुरैरह رضی اللہ عنھا. से रिवायत हे के हुज़ूर ﷺ ने इरशाद फ़रमाया : जिस के पास गुंजाईश हो (उस पर क़ुरबानी वाजिब हो) और उस के बावजूद वो क़ुरबानी न करे वह हमारी ईदगाह के क़रीब भी न आये. (यानि उस से नफरत और नाराज़गी का इज़हार है, ईदगाह के अंदर तो क्या आने के लाइक होता ईदगाह के क़रीब भी न फटके ! उस का क्या मुंह है के ईद मानाने के लिए आये और अल्लाह के बन्दों की ख़ुशी में शरीक हो !)
📘बयहकि मसाइले क़ुरबानी ३१
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Subscribe Our Youtube Channel
Www.youtube.com/BayanatPost
Download Our Android App
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.islam.group
No comments:
Post a Comment