*हर माल पर साल गुज़रना ज़रूरी नहीं*
⭕आज का सवाल नंबर १००५⭕
क्या ज़कात वाजिब होने के लिए हर माल पर साल गुज़रना ज़रूरी है ?
दरमियान में माल ज़कात के निसाब से घट गया और दरमियान में नया माल भी आता जाता रहा सब पर ज़कात है ?
🔴जवाब🔴
ज़कात के निसाब पर साल गुज़रना काफी है, हर हर माल पर साल गुज़रना ज़रूरी नहीं, साल पूरा होते ही मवजूदह सब माल, मिलकियत की ज़कात दे, चाहे बाज़ माल १ महीन या हफ्ते पहले ही आया हो तो उस की भी ज़कात दे.
साल के शुरूआत में और साल के आखिर में ज़कात का निसाब यानि सारे बावन तोला चांदी की क़ीमत का मालिक होना काफी है, दरमियान में माल, निसाब की मिक़्दार से कम रहा तब भी पुरे निसाब की ज़कात वाजिब होगी.
📗किताबुल मसाइल जिल्द २
सफ़ा १३३ से माखूज़
📘बाहवाला मराकियूल फलाह ३८९
📕आलमगीरी १/१७५
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment