*ज़कात के पैसे से मकान देना*
⭕आज का सवाल न.१०१६ ⭕
अगर ज़कात की रक़म से मकान लें और वो मकान गरीबो को मुफ्त रहने दें यानि तामीर में ज़कात के पैसे इस्तेमाल कर सकते हैं..??
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
इस तरह ज़कात के पैसो से ज़मीन खरीदना या मकान तामीर करना दुरुस्त नहीं, ज़कात अदा नहीं होगी,
ज़कात की अदायगी के लिए मुस्तहिक़ को मालिक बनाना शर्त हे और वो यहाँ नहीं पायी जा रही है.
📗मुस्तफ़ैद. फतवा रहीमिया जदीद ४,४० बहवला तहततवि
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment