*रोज़े को न तोड़ने वाली चीज़ें पार्ट २*
⭕आज का सवाल नंबर १०२०⭕
रोज़ा किन किन चीज़ों से नहीं टूटता?
🔵 आज का जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
रोज़ा निचे दी गई चीज़ों से न टूटता है, न मकरूह होता है.
कल का बाक़ी मेसेज
१९. थूक, बलगम निगलना
२०. पान खाने के बाद कुल्ली और गरगराह किया लेकिन उस की सुर्खी-लालश मुंह में बाक़ी रह गई जिस का असर थूक के साथ हलक़ में जाना
२१. बिला इख़्तितार खुद बा खुद ट्राफिक, खाने, लोबान या दवाई के छंटकाव का धुंवा हलक़ या नाक में जाना
२२. कुल्ली करने के बाद पानी का असर-तारी का हलक़ में जाना
२३. बाम या क्रीम लगाना
२४. बदनिगाही या बदख्याली की वजह से मज़ी का निकलना
२५. कमज़ोर आदमी का बीवी को बुरी नज़र से देखने या बीवी से सोहबत के तसव्वुर की वजह से इंज़ाल-मनि का निकल जाना.
अगर गैर महरम, नंगी तस्वीर या फिल्म देखने से इंज़ाल हो तो इस गुनाह से रोज़ा मकरूह होगा.
२६. बीवी को बोसा लेना
२७ . मिस्वाक करना जिस का मज़ा भी ज़ुबान पर महसूस हो
२८. ज़ेरे नाफ या बगल के बाल काटना
२९. हार्ट की बीमारी में ज़बान के निचे गोली रखना बशर्ते के उस का दवाई के अजज़ा लुआब-थूक के साथ हलक़ में न जाये.
३०. खून टेस्ट करना
३१. डायलिसिस कराना
३२. जनाबत की हालत में सहरी करना और सुबह सादिक़ के बाद ग़ुस्ल करना
३३. नहाते हुवे, बारिश में भीगते हुवे या तैरते हुवे बिला इख़्तियार पानी कान में चला जाना
३४. कान से मेल निकलना चाहे उस के लिए सलाई कितनी ही मर्तबा कान में डालनी पड़े
३५. गर्दो गुबार-धूल मिटटी का बिला इख़्तियार हलक़ या नाक में दाखिल हो जाये
३६.पीछे के रास्ते में मस्से पर या ज़ख़्म पर दवाई लगाना
३७. सहरी का वक़्त ख़त्म होने ऐलान या रोज़े के टाइम टेबल के वक़्त बाद भी खाते रहा लेकिन सुबह सादिक़ से पहले रुक गया लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए इस में रोज़ा फ़ासिद होने का खतराह है
📗किताबुल मसाइल २/सफा ७७ से ८४ का खुलासा
📘 मसाइल रोज़ा (रफत) ५९ से ७० का खुलासा
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment