*हज कमीटी में भरे हुवे पैसों पर ज़कात*
⭕आज का सवाल नंबर १०११ ⭕
मेने हज कमीटी में २ लाख रूपये पुरे जुमदियुल उखरा में भर दिए थे और में हर साल २१ रमजान को ज़कात निकलता हूँ तो किया मुझे उन रुपयों पर भी ज़कात देनी पड़ेगी ?
🔵 आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
आप ने हज कमीटी में पुरे रुपये भर दिए और हज की मंज़ूरी भी आ गई लिहाज़ उन रुपयों पर तो ज़कात नहीं निकालनी है अल्बत्ताह हवाई जहाज़ खर्च, मुअल्लिम फी और दूसरे खर्चों के बाद जितने पैसे सऊदी रियाल की शकल में वापस मिलेंगे उन की ज़कात निकालनी ज़रूरी होगी.
📗किताबुल मसाइल २/२१६
No comments:
Post a Comment