*ज़कात कितने पैसों पर वाजिब*
⭕आज का सवाल नंबर १०१३ ⭕
आज की तारिख में कितने रुपये का माल हो तो ज़कात वाजिब होती है ?
🔵 आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
जिस के पास साल के शुरूआ और साल के आखिर में [साढ़े बावन टोला] ६१२ ग्राम ३५ मिली. ग्राम चांदी हो या [साढ़े सात टोला] ८७ ग्राम ४७९ मिली. ग्राम सोना क़र्ज़ा अदा करने के बाद बचता हो, उस पर ज़कात वाजिब है.
या साढ़े बावन टोला चांदी की क़ीमत *आज १६ मई २०१७ के हिसाब से २३,७०० रुपये की क़ीमत के बक़द्र ज़कात का माल क़र्ज़ा अदा करने के बाद मव्जूद हो तो भी ज़कात वाजिब है.*
मसलन १ टोला सोना है और ५० रुपये नक़द है और क़र्ज़ा नहीं है तो उसपर ज़कात वाजिब है.
या बेचने का कुछ माल है और कुछ नक़द पैसे है और दोनों को मिलाया जाये तो चांदी के निसाब की क़ीमत तक क़र्ज़ा अदा करने के बाद पहुंच जाता है तो उस पर साल के खत्म पर ज़कात वाजिब है, साल के दरमियान में माल निसाब से कम हो जाये तो उस का ऐतिबार नहीं.
या
सोना, चांदी, नक़द, माल-ए-तिजारत इन चारों को या बाज़ को मिलाया जाये तो चांदी के निसाब की क़ीमत को पहुंच जाये तो भी ज़कात वाजिब है.
📘मसाइले ज़कात सफ़ा ६१ बा हवाला अहसनुल फतवा ४/२५४ से माखूज़
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment