*💍औरतों के लिए आर्टिफीसियल अंगूठी💍*
⭕आज का सवाल नंबर ९९८⭕
औरत सोने चांदी के अलावह धात की आर्टिफीसियल अंगूठी और ज़ेवर पहन सकती है ?
और पहन सकते हो तो नमाज़ उस में मकरूह होगी ?
🔵 आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
औरतों को सोने चांदी के अलावा किसी भी धात की अंगूठी पहनना जाइज़ नहीं.
लेकिन आर्टिफीसियल अंगूठी पर अगर सोने या चांदी की पोलिश चढ़ी हुई हो तो जब तक वह पोलिश बाक़ी है अंगूठी पहनने में कोई हरज नहीं.
अलबत्ता अंगूठी के अलावा दूसरे तमाम ज़ेवर सोने चांदी के अलावा धात के - इमिटेशन जेवेलरी -खोटे ज़ेवर पहन सकती है उस में नमाज़ मकरूह भी नहीं है.
📕फतावा कास्मिया २४/३९५
बाहवाला
📘इज़ाहुल मसाइल १३७
📗दीनी मसाइल ३२२
📙अहसनुल फतावा ८/७०
📚शामी, हिन्दिया, बडायेआ से माखूज़
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment