*बीमे की रक़म पर ज़कात*
⭕आज का सवाल नंबर १०१२⭕
दुकान, कार और जीवन बिमा -लाइफ इन्शुरन्स में जमा की हुई रक़म की ज़कात निकलना ज़रूरी है ?
🔵 आज का जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
दुकान, कारोबार और कार बिमा की रक़म वापस मिलना यक़ीनी और ज़रूरी नहीं इसलिए उसपर ज़कात वाजिब नहीं अल्बत्ताह जीवन बिमा में हर हाल में रक़म सूद के साथ वापस मिलती है इसलिए भरी हुई असल पूरी रक़म की मिलने के बाद गुज़रे हुवे तमाम सालों की ज़कात वाजिब होगी (हर साल उस की ज़कात पेशगी -एडवांस निकल सकते है) और जो रक़म ज़ाइद मिलेगी वह हराम और सूद है इसलिए उस पर ज़कात वाजिब नहीं.
📗किताबुल मसाइल २/२१७
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment