*रोज़ह न तोड़ने वाली चीज़ें पार्ट १*
⭕आज का सवाल नंबर.१०१९ ⭕
वह चीज़ें जिनसे रोज़ह नहीं टूटता और ना ही मकरूह होता है कोन कोन सी हैं?
🔴जवाब🔴
१- ताज़ह मिस्वाक करना
२- सर या मूंछो पैर तेल (ओएल ) लगाना
३- इंजेक्शन या टीका लगवाना,
४- आँख में दवा डालना या सुरमा लगाना
५- खुशबु लगाना,
६- गर्मी और प्यास की वजह से ग़ुस्ल करना अगरचे पानी की ठंडक जिस्म के अंदर महसूस हो
७- भूल कर खा पी लेना या भूल कर सोहबत करना
८- हलक में बिला इख़्तियार धुंवा या मक्खी, मच्छर का चला जाना,
९ - खुद बा खुद कैई (वोमिटिंग) हो जाना चाहे कितनी ही हो
१० - सोते हुए एहतलाम हो जाना
११.- दांतो में खून आये मगर हलक में न जाये
१२.-डकार आना जिसकी वजह से खाने का मज़ा हलक में महसूस होना
१३. फूल या अत्तार की खुशबु सूंघना
१४.भीगा हुवा रुमाल सर पर लपेटना
१५.बीमारी की वजह से ग्लूकोस, ब्लड चढ़ाना
१६. ऑक्सीजन लेना
१७.नाक-रींत ज़ोर से सिदकना-खींचना जिसकी वजह से हलक में चली जाये
१८.राल टपकने को हो तो उसे मुहं में खिंच लेना.
(बाक़ी कल मेसेज १०२० में इंशाअल्लाह)
📗किताबुल मसाइल २/77
📕मसाइल रोज़ा ५९
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment