*मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना*
⭕आज का सवाल नंबर 1⃣0⃣0⃣0⃣ ⭕
एक गैर मुस्लिम मस्जिद में आना चाहता है, तो उस को मस्जिद का दीदार करा सकते है या नहीं ?
🔵आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
मस्जिद में गैर मुस्लिम के दाखिल होने की गुंजाईश है, बशर्ते के मस्जिद की तौहीन, *नुकसान*मक़सूद न हो, *मस्जिद में उन के जिस्म और कपड़ों पर कोई दिखाई देनेवाली नजासत न हो, उन के मुंह से शराब की बदबू न आती हो*.
(१) हज़रत अबू हुरैरा رضی اللہ عنہ से मरवी हे : रसूल صل اللہ علیہ و سلم
अपने दोस्तों के साथ मस्जिद ए नबवी में तशरीफ़ फ़रमा थे यहूदियों की एक जमात आई और उसने आप صل اللہ علیہ و سلم के सामने अपने क़बीले के ज़िना-बदकारी का मुक़द्दमा पेश किया और आप صل اللہ علیہ و سلم ने इसका फैसला फ़रमाया.
(२) इसके अलावा गैर मुस्लिमो के जो वुफूद -जमातें खिदमते अक़दस में आया करते थे उन्हें मस्जिद में ठहराया जाता था.
(३) बाज़ मुशरिक क़ैदियों को भी मस्जिद में रखा गया.
इसलिए गैर मुस्लिम को मस्जिद दिखाई जा सकती है, मस्जिद दिखाते वक़त आप उसे मस्जिद की हकीकत भी बताए और उसको जरिया बना कर अपनी तरफ से उसको ईमान की दावत भी पेश कीजिये.
📗किताबुल फतावा ४/२४४
📕फतावा महमूदियह 15/243
📘फतावा कास्मियाह 18/470,472
و اللہ اعلم
💐🌹💐अल्हम्दुलिल्लाह
आज १1⃣०0⃣०0⃣०0⃣ सवाल
महज़ अल्लाह की तौफ़ीक़ से पुरे हुवे, दुआ करे अल्लाह इसे क़बूल फ़रमाये, जरिया ए नजात बनाये, और उम्मत के लिए इसे मुफीद बनाये.
और आजिज़ के मुख्लिस मुआविन जिन्होंने कभी अपने नाम लिखना पसंद नहीं किया
१. हिंदी करने वाले
*ज़ाकिरहुसैन भाई पटेल, भरुच, मनुबर.*
२. उर्दू करनेवाले
*मौलाना सलीम साहब, गोरेगांव*
३. गुजराती करनेवाले
*सलीम भाई अंसारी, सूरत*
४. इंग्लिश करनेवाली
*एक बहन, जिद्दह*
५. अरबी करनेवाले
*मौलाना सैय्यद हैदर अली, भोपाल*
६. आजिज़ की रोमन स्पेलिंग चेक करनेवाले
*फरीद भाई मोरबीवाला, सूरत*
दुआ करे के इन तमाम को और रोज़ाना फॉरवर्ड करनेवालों को भी दुन्या व आख़िरत में इस का बेहतरीन बदला दें और इन की नस्लों को दीन का खादिम बनाये.
💐🌹💐
Aamin
💐🌹💐
📝 मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
🕌 उस्ताज़े दारुल उलूम, रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment