*फोटू दिखा कर माल बेचना*
⭕आज का सवाल नंबर.९७६⭕
तिजारत में ये सूरत बहुत आम हो चुकी है के बड़े बड़े ताजिर जिन को हॉल सेलर कहा जाता है खुद या किसी एजेंट के ज़रिये रिटेल में बेचने वाले के पस रंगीन या सादा फोटू, इमेज देखने के लिए भेज देते हैं और उस की तफ्सीलात भी लिख देते हैं और फिर खरीदार उन को देखने के बाद ऑर्डर देता है तो शरअन ये मुआमला जाइज़ है ?
🔵 आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हाँ ये सूरत शर'अन जाइज़ है, अलबत्ता इस सूरत में खरीदनेवाले को खियारे रूयत हासिल होगा यानि ऑर्डर दी हुई चीज़ें जब उस को मिल जाये तो देखने के बाद खरीदार को इख़्तियार होगा चाहे तो तय की हुई पूरी क़ीमत में ले ले या वापस कर दे.
📘मुहक़क़ा व मुदल्लल जदीद मसाइल सफा ३३२
(हज़रत मुफ़्ती जफ़र मिल्ली रहमानी साहब की)
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment