🍜 *बगैर दावत के किसी को साथ ले जाना*🍚
⭕आज का सवाल नंबर ९९५⭕
किसी के यहाँ एक आदमी को दावत हो तो उस शख्स का अपने बेटे या भाई या किसी मेहमान को साथ ले जाना केसा है ?
आज का जवाब🔴
अगर उस शख्स के साथ ऐसी बे तकल्लुफी -ऐसा गहरा ताल्लुक़ है के उस शख्स को आप के किसी को साथ ले जाने से नागँवारी नहीं होगी, बल्कि ख़ुशी होगी तो किसी रिश्तेदार को बगैर दावत के साथ ले जाना जाइज़ है कोई हरज नहीं.
अगर ऐसी बे तकल्लुफी नहीं है तो उस की इजाज़त के बगैर किसी को अपने साथ ले जाना बिलकुल जाइज़ नहीं अहादीस में ऐसे तुफेलियों -मुफतियों के बारे में आया है के ऐसा शख्स लुटेरा बनकर गया और चोर बन कर आया.
📗दीनी मसाइल और उन का हल सफा १०६ से मुस्तफ़द
बा हवाला सुननुल कुबरा लील बैहक़ी
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment