*तलाक़ देने का इख्तयार औरतों को*
⭕आज का सवाल नंबर.९७७⭕
क्या इस्लाम में तलाक़ देने का इख्तयार औरतों को भी मिल सकता है ?
🔵 आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हाँ, तलाक़ देने का इख़्तियार *मर्द की जानिब से* औरत को भी मिल सकता है,
उस को “तफ़वीज़” कहते है,
यानि शोहर अपनी बीवी को कहे के *“तुझे अपनी ज़ात पर जब चाहे तब तलाक़ वाक़िअ करने का इख्तयार है”* ऐसा कह देने से बीवी को भी अपनी ज़ात पर तलाक़ वाक़िअ करने का इख्तयार मिल जायेगा.
📕फतावा ज़करिया ४ /१८९
📘बाहवाला बदायुस सनाया ३ /११३,११५ से माखूज़.
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment