*बाय'उल वफा : हैवी डिपॉज़िट से मकान लेने की जाइज़ सूरत*
⭕आज का सवाल नंबर ९९४⭕
मेरे पास बीवी के ५ लाख रुपये है और मुझे मकान चाहिए किराया भर नहीं सकता हूँ और मेरे दोस्त को ५ लाख की ज़रुरत है और २० लाख वाला मकान ५ लाख उधर में बिला किराये देने तैयार है ? और आप ने ऐसे ना जाइज़ बताया था तो इस की कोई जाइज़ सूरत हो तो बताने की गुज़ारिश. इस सूदी शकल में बहोत से लोग मुब्तला है.
🔵आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
आप अपने दोस्त को कहो के ये मकान मुझे ५ लाख में ज़बानी फुला मुद्दत तक बेच दो कोई सरकारी कागज़ात बनाने की ज़रुरत नहीं है. जब मुद्दत पूरी होगी तो ये मकान आप को ان شاء اللہ تعالی वापस उतनी ही क़ीमत ने बेचूंगा. ये बात होने के बाद अलाहिदाह हो जाओ फिर जब दूसरी बार मुलाक़ात हो तो दूसरी मजलिस -बैठक में वह मकान ५ लाख में खरीद लो उस वक़्त वापस देने की शर्त करना सहीह नहीं. बल्कि इस तरह मुआमला -लेन देन करे जैसे आम लेन देन होता है. जब आप को आप का दोस्त मकान बेच दे. तो फिर उस के बाद बतौर इत्मीनान वापसी देने का वादा लिख दो तो कोई हरज नहीं ये लिखना सौदा ख़तम होने के बाद होगा इसलिए ये मुआमला सहीह हो जायेगा.
📗फतावा महमूदियह १६/२५५, २५७ डाभेल से माखूज़.
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment