*ज़यादा डिपॉज़िट देकर कम किराया देना*
⭕आज का सवाल नंबर ९९२⭕
ज़ियादा डिपॉज़िट मसलन १ लाख रुपये देकर २ रूम १ किचन वाले फ्लेट का किराया ५००० पांच हज़ार होता हो, तो ५०० रुपये देना या बिलकुल किराया ही न देना जिसे हमारे इलाक़े में रहन पर घर लेना कहते है, केसा है ?
🔵आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
ज़यादा डिपोसिट देकर बिलकुल ही कम किराया या किराया ही ना देना दोनों सूरत सूद -व्याज की है जो न जाइज़ और हराम है, हर वह क़र्ज़ जो नफे को खिंच लाये सूद है पूछी हुई सूरत में ५००० रुपये. की जगा ५०० रुपये. किराये में ४५०० का नफा ये भी सूद है. बाज़ लोगों ने जाइज़ होने की दलील दी हैं उन का भी रद (जवाब) दिया गया है.
📗फतावा महमूदियह २०/१२३ से माखूज़ बा हवाला
📕शामी ६/४८२
📘अल फुलकुल मश'हून फील इंतिफाई बिल मरहून अल्लामह लखनवी ३/१२
अल्लामा लखनवी का ये मुस्तक़िल -खास रिसलाह रहन से फ़ायदा उठाना मालिक की इजाज़त हो तो भी हराम होने के बारे में है.
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment