*शरीअत व तरीक़त*
⭕आज का सवाल न.१२६२⭕
शरीअत तरीक़त क्या चीज़ है? और दोनों का मतलब क्या है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
जो अहकाम इंसान के ज़ाहिर से मुताल्लिक़ हों जैसे नमाज़ रोज़ा ज़कात वगैरह वह शरीअत है, और तरबियते बातिन का नाम तरीक़त है , यानि अपने दिल को तकब्बुर हसद किना वगैरह से पाक करना और तवाज़ोअ तवक्कुल तस्लीम रजा-अल्लाह के फैसले पर राज़ी रहना वगैरह सिफ़त से सजाना, ये दोनों चीज़ें एक दूसरे की ज़िद-मुखालिफ नहीं बल्कि मुआविन और मददगार है
📘फतावा महमूदिया ४/३८२
बा हवाला📗फतावा हदीसियह सफा ४०९
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
No comments:
Post a Comment