*बिला वजह बाप का जमात में जाने से रोकना*
⭕आज का सवाल न.१२७१⭕
अ.
अगर बाप के ऊपर खर्च का बोझ न पड़े यानि ज़ैद खर्च दे दे और बाप फिर भी इजाज़त न दे तो क्या बिला इजाज़त जमात में जा सकते है?
ब.
मुहताज बाप को खर्च देने के लिए या जमात के सफर के लिए क़र्ज़ा लेना जाइज़ है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अ.
अगर बाप बिला वजह तब्लीगी जमात में जाने से रोके तो उस की इताअत लाज़िम नहीं जैसे के इल्म दीन हासिल करने से रोकने में उस की इताअत लाज़िम नहीं.
ब.
अगर क़र्ज़े के अदायगी का इंतिज़ाम हो सकता हो तो जिस तरह दूसरी ज़रूरियात के लिए क़र्ज़ा लेना जाइज़ है इसी तरह तब्लीगी काम के लिए भी क़र्ज़ा लेना जाइज़ है.
📗हक़ीक़ते तब्लीग सफा ८८.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment