*बाल बढ़ाने की निय्यत से औरतों का बाल कटवाना*
⭕आज का सवाल न.१२५४⭕
मेरे बाल बढ़ते नहीं हैं और चोटी आखिर में किनारे पर बाल फट कर दो बाल हो गए हैं, बाज़औरतो ने मशवरा दिया के चोटी के आखिर से बाल काटेगी तो बढ़ना शुरू हो जायेंगे तो क्या बढ़ाने की निय्यत से काट सकती हूँ ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अगर बाल की इतनी लम्बाई (लेंथ) हो चुकी हैं जितनी हमारे मुआशरा (समाज) में लम्बे बालों में शुमार (गिनती) में आ जाते हैं तो मज़ीद बढ़ाने के लिए काटने की इजाज़त न होगी.
📗फतावा रहीमिया १०/१२०.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.islamic.group.kwsjhpvbkgbtlumfelua
No comments:
Post a Comment