Wednesday, February 7, 2018

४ सिलसिले कौन से

*४ सिलसिले कौन से*

⭕आज का सवाल न.१२५८⭕

तसव्वुफ़ (बातिन की इस्लाह) के फन के ४ सिलसिले कौन कौन से हैं?
और ये सिलसिले किन बुजृगों की तरफ मन्सूब है?
इन चार के अलावह कोई तसव्वुफ़ का सिलसिलाह नहीं है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

आज कल हमारे अतराफ़ में चार सिलसिले मशहूर हैं।

१.चिश्ती : हज़रत ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती रहमतुल्लाहि अलैहि की तरफ मन्सूब है।

२.क़ादरी : हज़रत सैय्यद अब्दुल क़ादिर जिलानी रहमतुल्लाहि अलैहि की तरफ मनसूब है।

३.नक़्श बंदी : बहावूददीन नक्शबंदी रहमतुल्लाहि अलैहि की तरफ मनसूब है।

४.सहरवर्दी : शैख़ शाहबुददीन सहरवर्दी रहमतुल्लाहि अलैहि की तरफ मन्सूब है।

इनके अलावह और भी सिलसिले हैं जो दूसरे बुजर्गों की तरफ मन्सूब हैं।

📗फतवा महमूदिया ४/३७०

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl

http://www.aajkasawalhindi.page.tl

http://www.aajkasawalgujarati.page.tl

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...