*चारों सिलसिले की इन्तेहा कहाँ?*
⭕आज का सवाल न.१२६०⭕
अ.
चारों सिलसिले की इन्तेहा-एंड हज़रत अली रद. तक क्यों पहुंचते है ?हज़रत अबू बक्र सिद्दीक़ और हज़रत उमर हज़रत उस्मान तक क्यों नहीं पहुंचती? कहीं इस में शियों की साज़िश का दखल तो नही?
ब.
ये सिलसिले-चैन नबी सलल्लाहु अलैहे वसलम तक पहुंचती है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अ. जो निस्बते इहसानियाह -अल्लाह को हर वक़्त देखने का धियान हज़रत अली रदियल्लाहु अन्हु को हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से हासिल हुई थी, उस को उन्होंने खलीफा ए अव्वल सिद्दीक़े अकबर से फिर खलह ए सानी हज़रत उमर रदी. फिर खलीफा ए सलीस हज़रत उस्मान रद.से रासिख_मज़बूत और पक्का किया तो यूँ समझिये उन की निस्बत रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और आप के तीनों खुलफ़ा के फैज़ान-फेज़ का मज्मूअह थी, लिहाज़ा जो सिलसिले भी हज़रत अली रद.से चले वह खुलफ़ा ए सलसह के फैज़ान से खाली नहीं.
ब. हाँ हुज़ूर सलल्लाहु अलैहि वसल्लम तक पहुंचते है
📗फतावा महमूदिया ४/३७१ का खुलासा
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
No comments:
Post a Comment