🛵🚗 *नवजवान लडकियो का गाड़ी सीखना*
⭕ आज का सवाल नं. १२७४ ⭕
नवजवान लडकियो का ड्राइविंग सीखना कैसा है..?
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
नौजवान लडकियो का ड्राइविंग सीखना फीनफ्सीही मुबाह है (यानी कुरआन हदीस में इसकी साफ मनाई नहीं), मगर सख्त नापसंदीदा है और येह भी उस वकत है जबकि बेपर्दगी और ना-महरम मर्दो से मेल जोल और उनसे सीखना ना पड़ता हो, मगर येह नामुमकिन सा ही है, क्यूँकि उन मराहील/स्टेप को तय किये बगैर लायसन्स मिलना मुश्किल है, लायसन्स हासिल करने के लिये ना-महरम मर्दो से सीखना और उसके पहेलू/बगल/बाजू में बैठना और उससे बातचीत करने का मौका यकीनन आयेगा. बेपर्दगी गोया लाजमी है और उसके अलावा बहोत से मफासीद है (अगर गिर जायेगी तो सतर खुल जायेगा, गाड़ी हाथ में आ गई तो अब अपनी मर्जी में जब चाहे माँ बाप की इजाजत के बगैर भी जल्दी जाकर किसीसे मिलकर आ जायेगी और पता भी नहीं चलेगा, बिना महरम घूमने फिरने का मिजाज पैदा होगा वगैरह) लिहाजा औरतो को इससे महफूज ही रखा जाये.
कुरआन में अल्लाह तो येह फरमाते है "तुम अपने घरो में रहा करो, पुराने जाहीलीयत के दौर ki.तरह अपनी जेबो जीनत/बनाव शृंगार दिखाती ना फिरा करो"
📗 सुरह अहज़ाब, आयत ३३ पारा २२
📕 फतावा रहीमीया जदीद ४/१९५ बाबे हुकूक व मुआशरत
و الله اعلم بالصواب
✍🏻 *मुफ्ती इमरान इस्माइल मेमन, हनफी, चिश्ती*
🕌 उस्ताद दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, भारत
📲💻
www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment