*शोहर ला-पता (मिसिंग) हो तो कब तक इन्तिज़ार*
⭕आज का सवाल नंबर १४२६⭕
बीवी का शोहर कई महीनो से ला-पता (मिसिंग) है, तलाश और तहक़ीक़ के बा वजूद कोई खबर नहीं है तो बीवी कब तक इन्तिज़ार करेगी और इन्तिज़ार के बाद दूसरा निकाह कर सकती है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
उस औरत को चाहिए अपना यह मुआमला दारुल क़ज़ा, इमारते शर'यह या महकामा ए शार'यह में पैश करे।
वहाँ से क़ाज़ी इन्तिज़ार की जितनी मुहलत दे उतना इन्तिज़ार करे। फिर उस मुद्दत के गुज़र जाने के बाद क़ाज़ी निकाह को फ़ासिक़ करे उसके बाद दूसरा निकाह कर सकती है।
📕किफ़ायतुल मुफ़्ती ६/२२२
बा हवाला
📗किताबं नवाज़िल १०/११५
*नोट: दारुल क़ज़ा अहमदबाद, मुंबई और सूरत में रमपुरा दारुल उलूम छदाओल सूरत वग़ैरह में खुल चूका है। सूरत के दारुल क़ज़ा का वक़्त २:०० से ५:०० है। जुमा को बंध और इतवार को खुला रहेगा। वहाँ ५०० रुपये का फॉर्म ले कर घरेलु किसी भी मुआमले की अरजी करे*
و الله اعلم بالصواب
*इस्लामी तारिख* : ११ झील क़दह १४३९ हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
https://aajkasawal.page.tl/
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
🔮Telegram channel🔮
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment