*मुख़्तलीफ सरकारी योजना का हुक्म*
⭕आज का सवाल नंबर १४३०⭕
मा कार्ड, अमृत कार्ड, बी.पी.एल कार्ड वगैरह सरकारी योजना के कार्ड होते है, जिसे इलाज, स्कूल फी वगैरह सरकारी ख़िदमत फ्री (मुफ्त) या कम दामों में मिलती है। हम ये कार्ड बनवा सकते है या नहीं ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
कौन से कार्ड ककी क्या हकीक़त और शराइत है वह हमें पुरे तौर मालूम नहीं।
अल्बत्ताह उसूली तौर पर ये जान ले के हुकूमत की तरफ से बाज़ लोगों बाज़ मख़सूस शराइत के साथ जो सहूलते दी जाती है, किसी ऐसे आदमी का जो इन मख़सूस शराइत पर पूरा न उतरता हो फ़ायदा उठाना शरअन नाजाइज़ और हराम है।
📘महमूदुल फ़तवा ३/४९
*(उस में जितनी आमदनी (इनकम) पर कार्ड मिलता है उस से ज़यादा आमदनी वालों को फॉर्म में कम आमदनी लिखना जुठ और उस के जूठे प्रूफ पेश करना धोका और फ़रेब है। ऐसा कर के कार्ड लेना जाइज़ नही।*
शराइत पुरे हो तो इन सरकारी योजनाओं से ज़रूर फ़ायदाः उठाना चाहिए। मर्द की आमदनी ज़यादा हो तो बीवी या बच्चे के नाम का भी कार्ड बना सकते है।
(इज़ाफ़ा अज़ अब्दे ज़ईफ़)
و الله اعلم بالصواب
*इस्लामी तारिख* १४ : ज़ील क़दह १४३९ हिज्री
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
https://aajkasawal.page.tl/
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
🔮Telegram channel🔮
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment