*शोहर नामर्द हो तो तलाक़ का मुतालबा*
⭕आज का सवाल नंबर १४२७⭕
मेरा शोहर नामर्द है। कई महीने हुवे उस ने मेरा हके ज़ौजियत अदा नहीं किया। अब मेरा उस के साथ रेहना बहुत मुश्किल है। में तलाक का मुतालबा करती हूं। वह तलाक नहीं देता।
इस की शकल में क्या किया जाये?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
सब से पहले अपने इस दावे पर शरई गवाह पेश किये जाये।
वह न हो तो आप के शोहर का डॉक्टरी मुआइनाः-चेकउप करया जायेगा।
उस में या शरई शहादत से नामर्द होना साबित हो जाये तो तलाक का मुतालबा किया जाये।
फिर भी तलाक न दे तो खुला (औरत का माल देकर तलाक लेना ) की पेश कश की जाये।
इस पर भी राज़ी न हो तो दारुल क़ज़ा-इमारते शरिययह में अपना मुआमला पेश करे। क़ाज़ी तहक़ीक़ कर के उसे एक साल इलाज की मुहलत देगा।
इलाज के बाद भी अगर सोहबत पर क़ादिर न होना साबित हो जायेगा तो निकाह को फ़स्ख़-कैंसल कर देगा।
📗फतावा कास्मियाह जिल्द १६ सफा २५०,२५२
و الله اعلم بالصواب
*इस्लामी तारिख* : १२ झील क़दह १४३९ हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
https://aajkasawal.page.tl/
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
🔮Telegram channel🔮
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment