*गैर मुस्लिम की कमाइ हराम हो तो उस का हदया या दावत क़बूल करना*
⭕आज का सवाल नंबर १४१८⭕
मेरा गैर मुस्लिम से तिजारती तअल्लुक़ है, उस की कमाई हराम है, वह शराब भी बेचता है, लोगों के गैर शरइ बाल बनाता है, दाढ़ी मूँदता है, और जुवै की भी आदत है, तो में उसे कोई चीज़ बेचकर उस की क़ीमत उस की कमाई में से ले सकता हु ?
वो कभी कोई हदया पेश करता है, कभी दावत देता है तो उस का हदया क़बूल करना या दावत खाना दुरुस्त है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
जीस गैर मुस्लिम की कमाई सवाल में पूछी हुई मामलात की हो तो उस के साथ मुस्लमान का सहीह, लेन देन जाइज़ है। (यानि उस से क़ीमत लेने उस की दावत खाना, हदया क़बूल करने की गुंजाईश है)
📗ईमदादुल अहकाम ३/४१०
📘बा हवाला फ़तवा ज़करिया ५/२३४
و الله اعلم بالصواب
*इस्लामी तारिख* : ३ ज़ीलक़दह १४३९ हिजरी
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
https://aajkasawal.page.tl/
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
🔮Telegram channel🔮
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment