*खरीदार की मिलकियत में दूध ख़राब हो गया*
⭕आज का सवाल नंबर १४३२⭕
एक शख्स होटल से रोज़ानह ५० लीटर दूध मँगवाता है। दुधवाले से ६ महीने का मुआहदाह-एग्रीमेंट है। हर हफते मालिक हिसाब करता है।
कभी दूध ख़राब हो जाता है तो होटल वाला केहता है के में आज के इस दूध के पेसे नहीं दुँगा या जितनी क़ीमत तय हुई है उस से कम दुँगा।
तो खरीदार का ऐसा करना शर`अन कैसा है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
दूध होटलवाले के क़ब्ज़े में आकर फट गया तो उस की ज़िम्मेदारी बेचनेवाले की नहीं है।
इसलिए होटलवाले का मुक़र्ररह-तय की हुई क़ीमत से कम देना या क़ीमत ही न देना शर`अन जाइज़ नहीं।
📗आलमगीरी ५/२७५
बा हवाला
📕महमूदुल फ़तावा ३/३९
و الله اعلم بالصواب
*इस्लामी तारिख* : १६ झील क़दह १४३९ हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
https://aajkasawal.page.tl/
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
🔮Telegram channel🔮
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment