*सूद हराम होने की हिकमतें*
⭕ आज का सवाल नंबर १३१४⭕
पार्ट २.
सूद क्यों हराम है ? इस के के दुनयावी नुक़सानात क्या क्या है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
उस के दुनयावी नुक़सानात बहुत से हैं जिस में से कल ६ बताये थे मज़ीद हसबे ज़ैल हैं.
७. *फ़ुज़ूल खर्ची करना*
हर वह शख्स जिस की कमाई बिला मेहनत की या हराम की होगी वह फ़ुज़ूल खर्ची-अपने माल को रस्मो रिवाज, दिख्लावे में और बगैर फ़ायदा के कामो में खूब उड़ाएगा.
८. *निकम्मा-सुस्त हो जाना*
-जिस को नफा बगैर मेहनत के बैठे बैठे कमाने की आदत पद जाती है वह अपना हुनर-फन भूल जाता है फिर उस से मेहनत का काम नहीं होता उस की तबीयत सुस्त हो जाती है.
९. *महंगाई बढ़ना*
बड़े बड़े ताजीर को बड़ी बड़ी लोन मिलती है, छोटे ताजिर को बड़ी लोन नहीं मिलती, इसलिए बड़े ताजिर बाजार से पूरा माल उठा लेता है फिर अपनी मनमानी क़ीमत से बेचते है क्यों उस को इतना लम्बा फिक्स नफा-सूद चुकाना है इसलिए मंहगा बेचना ज़रूरी हो जाता है.
१०. *बख़ील-कंजूस हो जाना*
क्यों के उस को दुन्या, मुल्क ,शहर के सब से ज़यादा मालदार आदमी में जो नंबर हासिल है वह उस ऊँचे नंबर से निचे नंबर पर न आ जाये इसलिए ये इतने मालदार ज़यादा बैंक बेलेन्स के मालिक होने के बावजूद लम्बी रक़म कभी भी हॉस्पिटल या गरीबो के फ़ायदा के लिए नहीं देते.
बाक़ी कल इंशाअल्लाह.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment