*मरने के बाद ज़िंदा कैसे होंगे*
⭕आज का सवाल नंबर १३१८⭕
आदमी सड़ कर या जलकर मिटटी हो जाता है, हड्डी भी चुरा चुरा हो जाती है और इंसान मिटटी में मिल जाता है तो अल्लाह ताला दोबारह कैसे ज़िंदह करेगा?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अल्लाह की ज़ात वह है जिस ने इंसान को मिटटी से पैदा किया है, वह इस तरह के इंसान मनी-वीर्य से पैदा होता है, मनी खून से बनती है और खून सब्ज़ी फ़ल या गोश्त से बनता है, जानवर का गोश्त चारे से बनता है, सब्ज़ी और चारा ज़मीन से उगता है,
पता ये चला के इंसान मिटटी से पैदा हुवा है, जिस अल्लाह ने उसे पहली बार मिटटी से पैदा किया उस के मरने के बाद वह मिटटी हो जायेगा, फिर उस को दोबारह मिटटी से पैदा करना क्या मुश्किल है.
📗सुरह ताहा आयात ५५ का खुलास
ज़मींन बंजर हो जाती है उस पर बारिश होती है तो दरख्त सब्ज़ा-घास उग जाती है, इसी तरह इंसान मिटटी हो जायेगा तो अल्लाह हयात की बारिश बरसायेगा, इंसान भी दरख्त की तरह उग निकलेगा. इस तरह मौत के बाद दोबारह ज़िंदह करेगा
📘 सुरह क़ाफ़ आयात ११ का खुलासा.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment