*जकात का हुकम अौर शर्ते*
⭕ *आज का सवाल नं. १३२७* ⭕
A.
जकात देने का कया हुकम है..?
B.
जकात फर्ज होने की कितनी शर्ते है..?
🔵 *जवाब* 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
A.
जकात देना फर्ज हृ, कुरआन मजीद की आयतो अौर हुजुर ﷺ की हदीषो से इसका फर्ज होना साबीत है, जो आदमी जकात फर्ज होने का इन्कार करे वोह काफिर है.
B.
जकात फर्ज होने की ७ शर्ते है.
१. मुालमान होना
२. आजाद होना
३. आकिल होना
४. बालिग होना
५. निसाब का मालिक होना
६. निसाब का अपनी जरूरत से ज्यादा अौर कर्ज से बचा हुआ होना
७. मालिक होने के बाद निसाब पर एक साल गुजर जाना
बस काफिर, गुलाम, पागल अौर नाबालिग के माल में जकात फर्ज नहिं.
इसी तरह जिसके पास निसाब से कम माल हो या माल तो निसाब के बराबर है लेकिन वोह कर्जदार भी है या माल सालभर तक बाकी नहिं रहा तो इन हालतों में भी जकात फर्ज नहिं.
📘 तालिमुल इस्लाम ४/११८
و الله اعلم بالصواب
✍🏻 *मुफ्ति इमरान इस्माइल मेमन, हनफी, चिश्ती*
🕌 उस्तादे दारूल उलुम रामपुरा, सुरत, गुजरात, भारत
📲💻
www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment