*ज़कात के लिए साल गुजरने की शर्त*
⭕आज का सवाल नंबर १३३४⭕
कया ज़कात वाजिब होने के लिए हर माल पर साल गुज़रना ज़रूरी है? दरमियान में माल ज़कात के निसाब से घट गया और दरमियान में नया माल भी आता जाता रहा सब पर ज़कात है?
🔴जवाब🔴
حامدا و مصلیا و مسلما
ज़कात के निसाब पर साल गुज़रना काफी है, हर हर माल पर साल गुज़रना ज़रूरी नहीं, साल पूरा होते ही मवजूदह सब माल मिलकियत की ज़कात दे, चाहे बाज़ माल १ महीना या हफ्ते पहले ही आया हो, तो उस की भी ज़कात दे. साल के शुरूआ में और साल के आखिर में ज़कात का निसाब यानि साढ़े बावन टोला चांदी की क़ीमत का मालिक होना काफी है, दरमियान में माल की मिक़्दार से कम रहा तब भी पुरे निसाब की ज़कात वाजिब होगी.
📗किताबुल मसाइल जिल्द २ सफा १३३ से माखूज़
📘बहवला मारकियूल फलाह ३८९
📕आलमगीरी १/१७५.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment