*बरज़ख़ की ता'रिफ*
⭕आज का सवाल नंबर १३१९⭕
बरज़ख़ किसे कहते हैं?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
बरज़ख़ का मा'ना है दो चीज़ों के दरमियान आड़ (परदह).
मौत क़ाइम होने के बाद से क़ियामत तक इंसान जो ज़माना गुजारता है उसे बरज़ख़ कहते हैं, यह ज़माना दुनिया और आख़िरत की ज़िन्दगी के दरमियान आड़ है, ये भी एक आलम है.
यहाँ तमाम इंसान अपने मर्तबे के ऐतिबार से रहेंगे.
📗"मरने के बाद क्या होगा" से माखूज़.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
No comments:
Post a Comment